दैनिक ई-न्यूज पत्र
-
रोड, नाली हेतु स्टीमेट बना स्वीकृति लें व काम करायें-महापौर के निर्देष 0 0 गार्डन की बाउंड्रीवाल में नेट लगाए 0
-
रहेजा टावर के बिल्डर के आवासीय परिसर में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं कचरा निष्पादन मषीन का जोन 3 अधिकारियों ने अवलोकन किया0
-
कुत्तों की नसबंदी के स्थायी प्रबंधन हेतु नया आपरेषन थियेटर सहित प्रषिक्षित स्टाफ की शीघ्र व्यवस्था की जायेगी 0 0 महापौर व आयुक्त ने पषु चिकित्सको को कार्य हेतु निगम से हर संभव सहयोग देने आष्वस्त किया 0 0 2800 कुत्तो की नसबंदी के लक्ष्य सहित ठेका प्रारंभ, रामसागर पारा के 25 कुत्तो की धरपकड कर नसबंदी की गई 0
-
राजधानी में आज से हैरीटेज वाक की शुरूआत0 0 शहर के ऐतिहासिक और दर्षनीय स्थलों को मिलेगी पहचान 0
-
आजादी की अलख जगाने वाले ऐतिहासिक आनंद समाज वाचनालय के नये संरक्षित सुन्दर स्वरूप की शानदार सौगात मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह 27 जनवरी को देंगे 0 0 लाईबे्ररी में कालजयी साहित्यकारो, समाज सुधारको के छायाचित्र सहित जीवन परिचय नागरिको को सकारात्मक उर्जा देंगे 0 0 साहित्य संगोष्ठी कक्ष निर्माण सहित दुर्लभ पुस्तको का संरक्षण करके ई लाईबे्ररी बनाने तैयारी0 0 बापू की कुटिया की कलेक्टोरेट गार्डन में सौगात मिलेगी, 100 स्थानो पर ओपन जिम गार्डन की भी सौगात 0
-
महापौर ने पषुपालन मंत्री से मिलकर शहर में बढ़ रही डाॅग बाईट की घटना पर गहन चिंता व्यक्त कर स्थायी निदान निकालकर नसबंदी हेतु 2 वेटनरी डाॅक्टर की सेवाएं उपलब्ध करवाने किया अनुरोध 0
-
जोन 3 ने जोरा कृषि मेला मार्ग को लगभग एक दर्जन अवैध ठेला गुमटी हटाकर कब्जा मुक्त किया0
-
देश के पहले अनुठे कचरा महोत्सव का समापन 0 0 सिटी हाईजेनिक अवार्ड वितरित 0 0 कचरा महोत्सव में दिखलाया कि कचरे से भी किस प्रकार सुन्दरता निखरती है - नगरीय प्रषासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल 0 0 गौरवपथ से निकले वेस्टेज डिवाईडर ने मेरे खेत की रक्षा की - सांसद श्री रमेष बैस 0
-
महापौर श्री प्रमोद दुबे अब 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक लेंगे
-
रायपुर शहर को सडक सुरक्षा एवं पेैदल चलने वालो की सुरक्षा हेतु सर्वे में देष में प्रथम आने पर सम्मान से नवाजा गया 0 0 प्रथम नागरिक महापौर श्री प्रमोद दुबे ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से पुरस्कार ग्रहण किया 0
-
निगम जोन 5 ने जीई रोड में कब्जा जमाकर लगाया गया समसंग एवं टीवीएस कंपनी का अवैध स्वागत द्वार थ्रीडी से तोड़ा 0 0 एकता जूस कार्नर, डीएम मोटर्स की सडक पर बनायी अवैध सीढी तोडी0 0 अवंति बाई लोधी चैक से शंकरनगर तक एवं बैजनाथपारा रोड को कब्जा मुक्त करवाया
-
निगम जोन 5 ने जनषिकायत मिलते ही सारथी चैक में सडक पर लगाये जा रहे अवैध सब्जी बाजार को खाली करवाया
-
लोक सुराज अभियान 2018 - नगर निगम रायपुर के सभी आठ जोन कार्यालयों में लोक सुराज षिविर में 10297 आवेदन नागरिको ने दिये 0 0 9818 आवेदन मांगो एवं 479 आवेदन षिकायतों से संबंधित 0
-
लोक सुराज अभियान 2018 - नगर निगम रायपुर के सभी आठ जोन कार्यालयों में लोक सुराज षिविर के पहले दिन 795 आवेदन नागरिको ने दिये 0 0 732 आवेदन मांगो एवं 63 आवेदन षिकायतों से संबंधित 0 0 13 व 14 जनवरी को भी सभी आठ जोन कार्यालयों में प्रातः 10 से संध्या 5 बजे तक नागरिको से समस्याओं के आवेदन समाधान किये जाने हेतु प्राप्त करने लोक सुराज षिविर लगाये जायेंगे 0 0 षिविर में आने वाले लोगो से स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने निर्देष 0
-
लोक सुराज अभियान 2018 - नगर निगम रायपुर द्वारा सभी आठ जोन कार्यालयों में 12 से 14 जनवरी 2018 तक प्रातः 10 से संध्या 5 बजे तक नागरिको से समस्याओं के आवेदन समाधान किये जाने हेतु प्राप्त करने लोक सुराज षिविर लगाये जायेंगे 0
-
एनयूएलएम के तहत नगर निगम द्वारा संगवारी में प्रषिक्षित घरेलू कामकाजी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने अभिवन पहल कर निगम जोन 3 व जोन 8 कार्यालय में संगवारी सुविधा केन्द्र खोले गये0 0 कोई भी नागरिक सुविधा केन्द्र में जोन 3 के नंबर 7987701563, जोन 8 के नंबर 9399418891 पर खाना बनाने हेतु बच्चो, बुजुर्गो की देखरेख हेतु, हाउस कीपिंग कार्य हेतु संपर्क कर सकता है 0
-
निगम जोन 2 ने नहर पारा रोड चैडीकरण सीमा से 3 बडी दुकाने एवं 1 बडी बाउंड्रीवाल हटाई
-
एनआईटी के सामने सडक पर व्यवसाय करने वाले की गाडी सहित सामानो की जप्ती0
-
निगम के साथ मिलकर युको बैंक अधिकारियो ने तेलीबांधा मुख्य मार्ग की श्रमदान करके सफाई की, पौधरोपण किया, स्वच्छता शपथ ली 0 0 जोन कमिश्नर ने मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया 0
-
जवाहर बाजार व्यवसायिक परिसर में दुकानो के आबंटन पर नगर निगम मुख्यालय में 6 से 12 जनवरी तक दावा- आपत्ति की जा सकेगी 0
-
शंकरनगर अषोका टावर चैक डिवाईडर पेंटिंग में पान, गुटखा थूककर गंदगी फैलाने वाले 5 नागरिको से 1000 रू. जुर्माना वसूला 0 0 मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति पोस्टर लगाकर संपत्ति विरूपण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाने में षिकायत दर्ज करवायी 0
-
मरीन ड्राइव से अवैध कब्जे हटाये गये 0 0 निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण बैनर के उपर बैनर लगाने वाली बिग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर संपत्ति विरूपण कार्यवाही कर 40 हजार रू. जुर्माना वसूला0 0 पूर्व में संबंधित कंपनी की टाटा एस वाहन व सामान जप्त किये गये थे0
-
जोन 4 ने जीई सहित विभिन्न मुख्य मार्गो में 100 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर हटाये0 0 अवैध बैनर स्वच्छ सर्वेक्षण के बैनर के उपर लगाये गये थे, तत्काल जप्त किये गये 0
-
अंबेडकर अस्पताल मुख्य मार्ग को आकस्मिक अभियान चलाकर निगम ने अवैध कब्जो से मुक्त करवाया 0
-
सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड में सूखे गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य और अधिक तेजी से होगा 0 0 आयुक्त ने एक अतिरिक्त सेग्रीगेषन मषीन लगाने के दिये निर्देष 0