दैनिक ई-न्यूज पत्र
-
1 महिलाओ को पसंद आ रहा है ई रिक्षा 2 परिवार चलाने महिलाएं चला रही है ई रिक्षा, शहर की सेहत भी सुधरेगी
-
1 नगर निगम ने रामसागर पारा एवं चूनाभट्टी में बडे नाले पर निर्मित अवैध पाटो को तोडकर सफाई अभियान चलाया 2 भैसथान में सौ से अधिक अवैध बैनर पोस्टर हटाये गये, लगभग 7 डम्पर भवन निर्माण सामग्रियां जप्त की गई
-
1 सूखा एवं गीला कचरा पृथक -पृथक नहीं देने एवं नोटिस के बाद भी ऐसा नहीं करने पर शंकरनगर में जीवन अपार्टमेंट के 49 फ्लैट मालिको पर नगर निगम ने कुल 49000 रू. जुर्माना ठोका 2 40 अपार्टमेंट में कचरे के पृथकीकरण की माॅनिटरिंग हेतु स्वच्छता प्रेरको को नियुक्त किया गया 3 पूरे रायपुर शहर में जीरो वेस्ट सिटी बनाने सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक लेने नगर निगम सघन अभियान चलाकर पृथक-पृथक कचरा न देने पर कार्यवाही करेगा
-
1 स्मार्ट होने लगा है रायपुर 2 बडे प्रोजेक्टो में काम शुरू, नागरिक सुविधाएं भी बढीं
-
1 कारी तालाब का सीमांकन होगा, कब्जे टुटेंगे 2 तालाब सौंदर्यीकरण हेतु योजना बनायी जायेगी 3 आयुक्त ने तालाब की भूमि पर पावर सब स्टेषन बनने संबंधी प्रकरण की जानकारी देने निर्देष दिये
-
आक्सीजोन योजना - ईएसी कालोनी के प्रभावित 22 परिवारो को सामानो सहित वालफोर्ट सिटी बीएसयूपी योजना के नवनिर्मित मकानो में व्यवस्थापन देने की कार्यवाही
-
1 नगर निगम ने विष्व पर्यावरण दिवस पर फलदार पौधे रोपित कर मोतीबाग को हरा भरा बनाकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेष जन-जन को दिया 2 महापौर, सभापति, आयुक्त ने पौधे लगाये
-
रायपुर शहर में व्याप्त भीषण पेयजल संकट एवं लचर सफाई व्यवस्था पर चर्चा करने हेतु संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को दोपहर 12 बजे निगम की विषेष सामान्य सभा की बैठक आयोजित
-
1 महिलाएं घर-घर जाकर नागरिको को रायपुर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने जागरूक बनायेंगी0 2 महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्षन एवं यूजर चार्ज वसूली कार्य में भागीदार बनकर शहर को सुन्दर बनाने कार्य करेंगी 3 महिलाओं को नगर निगम मुख्यालय में सूखे व गीले कचरे एवं उसके संग्रहण पर वीडियो प्रषिक्षण व व्यवहारिक जानकारी दी गई
-
1 जलभराव हुआ तो खैर नहीं 2 निगम आयुक्त ने दी अधिकारियो को चेतावनी
-
महापौर ने कोटा वार्ड में मोतीलाल नगर, स्टेडियम के पास एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षदो के साथ सडक पर झाडू लगाकर एवं नाली से रापा लेकर कचरा निकालकर स्वच्छ शहर का सकारात्मक संदेष दिया
-
निगम जोन 8 अध्यक्ष श्री सोमन लाल ठाकुर ने रोटरी नगर साहू बस्ती, सतनामी पारा का सघन भ्रमण कर सफाई व पेयजल समस्या का त्वरित निदान करवाया
-
1 महापौर ने डब्ल्यूआरएस कालोनी बडा नाला की बारिष पूर्व विषेष सफाई का अभियान पोकलेन मषीन की पूजा अर्चना करके प्रारंभ करवाया 2 शीघ्र डब्ल्यूआरएस नाला की सफाई तले तक करवाकर गंदे पानी का निकास सुगम बनाने के जोन 1 अधिकारियो को निर्देष दिये
-
महापौर ने कर्मचारियो को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी
-
(1) नगर निगम जोन 2 ने मोवा नाला पर किये गये 3 बडे पक्के अवैध निर्माणो को तोडा एवं सफाई की बाधा दूर करके पोकलेन मषीन से नाला सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की |
-
(1) महापौर व कलेक्टर आधा दर्जन तालाबो में पहुंचे एवं सिल्ट निकालने का कार्य व सौंदर्यीकरण की प्रगति प्रत्यक्ष देखी | (2) एक सप्ताह के भीतर गहरीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये | (3) हीरापुर जरवाय में सघन वृक्षारोपण करने शासकीय भूमि को अवैध कब्जो से मुक्त करवाकर सुरक्षित करने के कलेक्टर के निर्देष |
-
(1) महापौर ने मोवा के माडिया तालाब के गहरीकरण एवं पोकलेन से सिल्ट निकालने के कार्य की प्रगति को प्रत्यक्ष देखा | (2)मोवा के जब्बार नाला एवं पार्वती नगर नाले की बारिष पूर्व सफाई के कार्य का निरीक्षण किया|
-
जोन 4 ने शास्त्री चैक से तेलीबांधा चैक तक 50 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर हटाये |
-
(1) नगर निगम संस्कृति विभाग ने शहीद राजीव पांडे को 37 वें शहादत दिवस पर ससम्मान नमन किया| (2)एमआईसी सदस्य श्री समीर अख्तर सहित शहीद के परिजनों ने आदरांजलि दी|
-
(1) नगर निगम जोन 3 नगर निवेष विभाग ने मीरा नगर छोटी रेल पटरी के पास बस्ती के 41 परिवारो को सामानो सहित एक्सपे्रस वे निर्माण हेतु हटाकर रायपुरा बीएसयूपी मकानो में व्यवस्थापन दिया | (2) कुल 300 झुग्गी परिवारो का व्यवस्थापन प्रस्तावित|
-
(1) एमआईसी ने सामान्य निधि से समस्त पार्षदो को 5 लाख एवं एल्डरमेनो को 3 लाख रू. देने की अनुषंसा की | (2) शंकर नगर क्रिस्टल आर्केड के सामने पीपीपी मोड पर व्यवसायिक परिसर डुमरतराई थोक बाजार के सामने 2.1 एकड पर पीपीपी मोड में व्यवसायिक परिसर निर्माण का निर्णय, डोर टू डोर कचरा कलेक्षन हेतु यूजर चार्ज वसूली महिला स्वसहायता समूहो से कराने का निर्णय| (3) अग्निषमन केन्द्र की समस्त चल अचल संपत्ति मानव संसाधन उपकरण सहित महानिदेषक अग्निषमन एवं आपातकालीन सेवाएं को स्थानांतरित करने का निर्णय | (4) 1 मई श्रमिक दिवस को नगर निगम 100 श्रेष्ठ सफाई मित्रो का सम्मान करेगा, 7 मई से सेहतमंदी-2 का आयोजन पुनः प्रारंभ होगा |
-
(1) महापौर ने हांडी तालाब गहरीकरण कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष जायजा लिया | (2) कार्य की गति तत्काल बढाकर उसे शत प्रतिषत शीघ्रातिषीघ्र पूर्ण करवाने के दिये निर्देष |
-
(1) प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा 53 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया | (2) महापौर ने आदरांजलि दी |
-
(1) टेक्नोलाॅजी के इस्तेमान से स्मार्ट सिटी सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट सिटी विकसित किया जा सकता है | (2) स्मार्ट सिटी में टेक्नोलाॅजी का हो बेहतरीन इस्तेमाल | (3) सिटी को स्मार्ट बनाने के साथ ही नागरिको को भी होना होगा स्मार्ट |
-
(1) स्मार्ट सिटी में टेक्नोलाॅजी का हो बेहतरीन इस्तेमाल | (2) सिटी को स्मार्ट बनाने के साथ ही नागरिको को भी होना होगा स्मार्ट |