दैनिक ई-न्यूज पत्र
-
(1) दक्षिण कोरिया के विद्यार्थियों ने नगर निगम रायपुर के माॅडल वार्ड, डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य, आंगनबाडी केन्द्रो सहित जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष देखा| (2) राजधानी शहर की संस्कृति से अवगत हुए |
-
(1)रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यो की मुख्य सचिव ने की समीक्षा | (2) स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर श्री बंसल ने दिया प्रेजेन्टेषन |
-
(1) आंगनबाडी कार्यकर्ता निगम मित्र बनकर जलजनित व मच्छरजनित रोगो की रोकथाम हेतु सघन जनजागरण लोगो के मध्य करने का प्रण ले -नोडल अधिकारी | (2) 300 से अधिक आंगनबाडी कार्यकर्ता जनजागरण अभियान हेतु विषय विषेषज्ञों अधिकारियों से प्रषिक्षित हुई, विषेषज्ञों ने टिप्स दी- कुलर को खाली करके सुखा दें, पानी से भरे हुए बर्तनो, टंकियो को ढककर रखे, ठहरे हुए पानी में जला हुआ तेल या गंबुजिया मछली डालंे | (3) आयोजन में पहुंचकर दक्षिण कोरिया के विद्यार्थियों ने अपने संगठन एसेज के बारे में बताया व कहा - हम नगर निगम रायपुर की संस्थाओं एवं आंगनबाडियों के साथ मिलकर हर 4 माह में सकारात्मक गतिविधि स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर करने हेतु इच्छुक हैं |
-
(1) होटल पिकाडली के सामने नगर निगम ने ठेला गुमटी एवं भवन निर्माण सामग्रियां जप्त की | (2) जयस्तंभ चैक को अवैध बैनर पोस्टरों से एक बार फिर मुक्त करवाया |
-
(1) निगम ने सालेम स्कूल से सुभाष स्टेडियम होकर शास्त्री चैक तक अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से 3 अवैध ठेले जप्त कर यातायात सुगम बनाया | (2) मालवीय रोड को पुनः कब्जा मुक्त करवाया|
-
(1) प्रधानमंत्री आवास योजना - ऋण आधारित सब्सिडी योजना हेतु नगर निगम ने ऋण मेला लगाया, लगभग 900 नागरिको ने मेले में पहुंचकर प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया |
-
(1) नगर निगम जोन 8 ने न्यू कलिंग नगर में प्रस्तावित 80 फीट सडक मार्ग चैडीकरण सीमा में आ रहे 29 परिवारो को बीएसयूपी कोटा के रिक्त मकानों में आबंटन व्यवस्थापन हेतु दिया |
-
(1) शहर में लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे सडक मार्गो के चैडीकरण में आ रही व्यवहारिक बाधाओं को आयुक्त ने अधिकारियों सहित भ्रमण कर प्रत्यक्ष देखा एवं मार्गो को कब्जा मुक्त कर बाधाएं हटाने निर्देषित किया |
-
(1) नगर निगम शहर में आठ वार्डो को सफाई में माडल वार्ड बनायेगा, संबंधित चयनित वार्डो में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करवाया गया| (2) प्रत्येक माॅडल वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्षन शत प्रतिषत क्षेत्र में करने का लक्ष्य निर्धारित |
-
(1)अवैध निर्माणों को हटाने कार्यवाही की 00 नगर निगम ने अनेक स्थानों में भनपुरी ओव्हर ब्रिज के पास अतिक्रमण कर बनायी गयी 14 दुकानों व 4 टपरों को तोडा, चंगोराभाठा में नजूल भूमि से अवैध पक्का निर्माण हटाया, भारत माता चैक के पास पट्टे की भूमि पर अवैध निर्माण हटाया, सोहागा मंदिर के सामने जर्जर भवन तोडा, कचना में 5 अवैध दुकाने हटाई|
-
(1) महिलाओं द्वारा निगम क्षेत्र में यूजर चार्ज की वसूली का कार्य प्रारंभ किया गया | (2)जोन 3 क्षेत्र में 3 अस्पतालों के प्रबंधकों से साढे बाईस हजार यूजर चार्ज वसूली, कार्य जोन अध्यक्ष से सफाई व्यवस्था देकर यूजर चार्ज वसूल कर स्वसहायता समूहों द्वारा प्रारंभ किया गया |
-
(1) नगर निगम ने जनजीवन सुरक्षा हेतु जोन 6 क्षेत्र में जर्जर आंगनबाडी भवन को हटाया | (2)भनपुरी मुख्य मार्ग से 70 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर हटाये, नेताजी सुभाष स्टेडियम के रिक्त मैदान से 2 अवैध ठेले हटाये, एमजी रोड के व्यापारी पर सडक में रेत डालकर यातायात बाधित करने पर 2 हजार रू. जुर्माना किया |
-
(1)जोन 1 ने पहाडी चैक के समीप रामनगर कोटा चैडीकरण सीमा में आ रही 12 दुकानों एवं 2 झोपडियों को हटाया
-
(1) मुख्य मार्गो में कही भी कचरा नजर न आये, यह हर हाल में सुनिष्चित करें- महापौर श्री प्रमोद दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर दिये निर्देष | (2)डोर टू डोर कचरा कलेक्षन सुव्यवस्थित तरीके से सभी वार्डो में करें एवं सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक नागरिको के घरों व दुकानों से प्रतिदिन पृथक -पृथक संग्रहित करें -महापौर |
-
(1) महापौर श्री प्रमोद दुबे ने निगम मोटर कर्मषाला की व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया | (2) अग्निषमन विभाग के निगम कर्मियों को तत्काल 2 माह से लंबित मासिक वेतन दिलवाने आवष्यक कार्यवाही करने निर्देष दिये , मोटर कर्मषाला उपअभियंता को सफाई वाहनों में छोटे मोटे सुधार मरम्मत कार्य करवाने तत्काल 10 हजार की वित्तीय शक्ति नियमानुसार देने निर्देष दिये | (3) आईडीएसएमटी योजना में निविदा बुलाने में अनावष्यक विलंब पर जवाबदेही तय कर कार्यवाही करने एवं तत्काल निविदा बुलाने निर्देष दिये |
-
(1) नगर निगम संस्कृति विभाग ने डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का 116 वीं जयंती पर नमन किया | (2)काष्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपनी महती भूमिका निभायी है - शहर भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल| (3) सच्चे राष्ट्र भक्त डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके बताये मार्ग पर चलने प्रण लें-सभापति श्री प्रफुल्ल विष्वकर्मा |
-
(1) निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग ने गोलबाजार, बंजारी रोड की 100 से अधिक दुकानों की जनषिकायत मिलने पर आकस्मिक जांच कर लगभग साढे चार क्विंटल सडे़ गले फल, सब्जी, इमली सहित जप्त करके विनष्ट किये | (2) जोन 4 ने नंदी चैक टिकरापारा बाजार में लगभग 1 क्विंटल सडे़ गले फल, सब्जी, मांस जप्त कर विनष्ट किये एवं संबंधित 13 दुकानदारो से कुल 6400 रू. जुर्माना वसूला | (3) जोन 6 ने महामाया मंदिर वार्ड शीतला बाजार में छापा मारकर लगभग 25 किलो सड़े गले फल, सब्जी जप्त कर विनष्ट की |
-
(1)नगर निगम जोन 3 के 8 वार्डो में अधोसंरचना मद 70 करोड़ योजना में कुल 4 करोड 70 लाख 26 हजार रू. के 37 विभिन्न स्थानों पर नये विकास कार्य शीघ्र करायेगा | (2) महापौर श्री प्रमोद दुबे ने उत्तर विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी के साथ मिलकर कार्यो का भूमिपूजन कर नागरिको को एकमुष्त सौगात दी| (3) निगम अधिकारी प्रतिदिन कार्य की गुणवत्ता का ध्यान विषेष रूप से रखें, नाली बनाते समय ढाल को ध्यान रखे, ताकि कही भी नाली बनने के बाद पानी रूकने न पाये -महापौर ने दिये निर्देष |
-
(1) जनषिकायतें मिलते ही कुकरी पारा स्थित ताज बेकरी की आकस्मिक जांच की गई, भारी गंदगी मिलने एवं क्रीम, अंडे आदि खाद्य पदार्थो में सैकडो मक्खियां भिनभिनाते मिलने पर नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग ने बेकरी को ताला लगाकर सीलबंद किया |
-
(1)महापौर श्री प्रमोद दुबे के नेतृत्व में नगर वासियों, बच्चो ने उन्नीसवें नो व्हीकल डे पर साईकिल चलाकर प्रदूषण मुक्त स्वच्छ रायपुर बनाने हेतु सामूहिक शपथ ली, शपथ सालेम स्कूल के प्राचार्य श्री वीके सिंह ने दिलवायी | (2) सभी नागरिक भावी पीढी को स्वस्थ रायपुर देने माह में एक दिन निजी वाहन का उपयोग न करके साइकिल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने या पैदल चलने का प्रकृति की रक्षा हेतु प्रण ले-महापौर |
-
(1) नगर निगम ने अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को हटाने जबरदस्त अभियान छेडा | (2)महादेवघाट के समीप निर्माणाधीन व्यवसायिक निर्माण को तोडा , भुईया तालाब पार एवं शीतला तालाब के पीछे अतिक्रमण हटाया , स्कूल परिसर से लगकर बनायी जा रही 4 अवैध दुकानें तोडी, अवैध निर्माण रूकवाकर सामानो की जप्ती की, बायपास मार्ग हेतु जनहित में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेष का पालन करते हुए सीमा क्षेत्र से धर्म स्थल हटाया |
-
(1) स्मार्ट सिटी के लिये देष ही नहीं विदेष से भी विषेषज्ञ बुलाकर काम करवायें -श्री रजत बंसल | (2) सडक बनाने के बाद पाईप लाईन बिछाने सडक खोदने की नौबत न आये |
-
(1) जोन 4 व 7 में नियमितिकरण षिविर लगाकर पार्षदों व आमजनों को जानकारी दी गई - 1290 वर्गफीट आकार के भूखण्ड का नियमितिकरण पूरी तरह निःषुल्क किये जाने की व्यवस्था | (2) 30 जून को जोन 7 कार्यालय में नियमितिकरण षिविर लगाया जायेगा |
-
(1) महापौर ने देवेन्द्रनगर सेक्टर 4 में नाली सडक पुलिया का कार्य 15 दिनों के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करने के निर्देष सूडा के अधिकारियो को दिये | (2) सेक्टर 2 देवेन्द्र नगर में सडक का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाने एवं नाली आवष्यकतानुसार बनाने के जोन 2 कमिष्नर को निर्देष |
-
(1) राजधानी में कही भी पौधा लगायें, सेल्फी ले, मोर रायपुर एप में अपलोड कर दें | (2) नगर निगम रायपुर द्वारा मोर रायपुर एप लांच कर नागरिको को पौधरोपण की अपडेट जानकारी देने व जुडने व्यवस्था दी गई | (3) पीपल्स फार पीपल अभियान में महापौर , सभापति, आयुक्त, उपनेता प्रतिपक्ष ने पीपल पौधा निगम मुख्यालय गार्डन में लगाकर सेल्फी लेकर फोटो मोर रायपुर एप में अपलोड किया | (4) प्रकृति का सौंदर्य निखारने एवं भावी पीढी को स्वास्थ्य वर्धक वातावरण देने अधिकाधिक संख्या में राजधानी को हरित स्मार्ट सिटी बनाने सुरक्षित पौधरोपण का संकल्प लें -महापौर |